सांगानेर में 43 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

खटीकों की ढाल, टिक्की वालों का मोहल्ला और दुसाद नगर में शनिवार को की रैण्डम सैम्पलिंग 


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में शनिवार को स्वास्थ्य वॉरियर्स की ओर से रैण्डम सैम्पलिंग की गई। यह रैण्डम सैम्पलिंग सांगानेर के उन क्षेत्रों में की गई, जहां पर कुछ अंतराल के बाद लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। इससे पहले सांगानेर क्षेत्र में अभी तक 350 रैण्डम सैम्पलिंग की जा चुकी हैं, जिनमें कई लोग पॉजिटिव मिले थे।

43 लोगों के गले से लिए स्वाब नमूने


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि शनिवार को सांगानेर क्षेत्र में 43 लोगों के गले के स्वाब नमूने लिए गए, जिससे क्षेत्र में कितना संक्रमण फैला, इसका अंदाजा लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सांगानेर क्षेत्र में पॉजिटिव केस पाए गए थे। उन्होंने बताया कि इनकी जांच रिपोर्ट रविवार शाम तक आ सकती है।
सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र के खटीकों की ढाल, टिक्की वालों का मोहल्ला और कोहिनूर सिनेमा के पीछे दुसाद नगर में रैण्डम सैम्पलिंग लिए गए। 

कोरोना के खतरे को समझे जनता


कोरोना के खतरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रैण्डम सैम्पलिंग के दौरान स्वास्थ्य वॉरियर्स ने पीपीई किट पहन रखी थी और सेनेटाइजर से बार-बार हाथों को साफ कर रहे थे। ऐसे में जस्ट टुडे की लोगों से अपील है कि आप भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और चिकित्सा विभाग की पूरी हिदायतों का पालन करें।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज