सांगानेर क्षेत्र में 360 हुए कोरोना टेस्ट

क्वारेंटाइन सेंटर्स पर रविवार को की गई रैण्डम सैम्पलिंग



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है। वहीं क्वारेंटाइन सेंटर्स पर लगातार रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है। पहले सरकार की ओर से दिशा-निर्देश आए थे कि क्वारेंटाइन सेंटर्स पर परिजनों की सैम्पलिंग नहीं की जाएगी। यदि 10 दिन के दौरान उनमें कोरोना के कोई लक्षण मिले तो ही उनका टेस्ट किया जाएगा। बाद में लगातार पॉजिटिव के केसों को देखते हुए सरकार ने फिर क्वारेंटाइन किए सभी लोगों की सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए।

प्रत्येक क्वारेंटाइन सेंटर्स पर 120 सैम्पलिंग


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर ब्लॉक के तीन क्वारेंटाइन सेंटर्स पर रविवार को  360 सैम्पलिंग की गई। उन्होंने बताया कि लगातार कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती तादाद के चलते क्वारेंटाइन सभी लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है। मणिपाल क्वारेंटाइन में 120, जेईसीआरसी में 120 और सी-पैट में भी 120 सैम्पलिंग की गई। उन्होंने कहा कि सांगानेर ब्लॉक के प्रत्येक क्षेत्र में रैण्डम सैम्पलिंग टीम की ओर से लगातार की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं, फिर भी हर स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा टीम मुस्तैद है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल