सांगानेर ब्लॉक में देर रात मिला कोरोना पॉजिटिव

दुर्गापुरा स्थित रघु विहार का है संक्रमित व्यक्ति



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर ब्लॉक में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। पिछले चार दिनों में 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। लगातार पॉजिटिव मिलने के चलते क्षेत्र में लोगों के मन में भय बैठ गया है। शुक्रवार देर रात भी सांगानेर ब्लॉक में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। 

गलत पते से हुई गफलत



ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात सांगानेर ब्लॉक में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि यह मरीज दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के सामने रघु विहार का है। लेकिन, इसके एड्रेस में रघु विहार, प्रतापनगर लिखा हुआ है। पता गलत लिखा होने की वजह से लोगों में असमंजस हो गया था। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव सहित परिजनों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल