सांगानेर बाजार फिर हुआ गुलजार
60 दिन बाद सांगानेर मुख्य बाजार में फिर हुई चहल-पहल
10 फीसदी दुकानदारों ने ही खोलीं दुकानें
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र, मॉल और कॉम्पलेक्स में अभी रहेगा लॉकडाउन
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी के चलते उपजे लॉकडाउन में करीब दो माह से बंद सांगानेर क्षेत्र के बाजार मंगलवार को फिर से गुलजार हो गए। सांगानेर बाजार के कर्फ्यूग्रस्त हिस्से को छोड़कर शेष सभी दुकानों को खोलने की प्रशासन ने अनुमति दे दी। बाजार खुलने से सांगानेर में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो सकेेंगी। दुकानदारों ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 4.0 में सशर्त छूट देने के बाद से ही व्यापारियों में उत्सुकता थी, सांगानेर में कहां-कहां दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद की अगुवाई में एसआई अनिल टेलर, एसआई गुंजन सोनी सहित पूरी टीम ने व्यापार महासंघ के अध्यक्ष शिवराज सोनी, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी, उपाध्यक्ष बाबूलाल टोडावत, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी के साथ मिलकर सभी दुकानदारों को हिदायतों का पालन करने और ग्राहकों से करवाने को लेकर समझाइश की। बाजार की सम्पूर्ण स्थिति का मुआयना करने के बाद सांगा सर्किल चौराहे से लेकर गांधी सर्किल तिराहे तक दोनों ओर की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सम्पूर्ण सांगानेर बाजार को खोलने के निर्देश दिए गए।
इन पर अभी भी रहेगा लॉक
सांगानेर में बाजार खुलने के बाद भी सब्जी-फल विक्रेता थड़ी-ठेले वाले, चाट-पकौड़ी वाले, चाय, ज्यूस, पान, गुटखा की दुकानें पहले की तरह बंद रहेंगी। वहीं सांगानेर में सभी मॉल्स और कॉम्पलेक्स भी अभी बंद ही रहेंगे।
बाजार से दूर ही रहे ग्राहक
जेठ माह शुरू होने से सूरज देव आग बरसा रहे हैं, वहीं कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में दोहरी मार से बचने के लिए ग्राहकों ने भी बाजार से दूरी बनाए रखी। सांगानेर बाजार में किराना स्टोर्स, मेडिकल स्टोर्स पर ही ग्राहक ज्यादा देखे गए। कपड़े, बर्तन, ज्वैलरी सहित कई दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे। हालांकि, कई दुकानदारों ने साफ-सफाई करवाने के बाद दुकानों को बंद कर दिया।
गाइडलाइंस के मुताबिक खोला बाजार
मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक ही सांगानेर बाजार में दुकानें खोलने की सशर्त छूट दी गई है। सांगा सर्किल चौराहे से गांधी तिराहे तक दोनों ओर की सभी दुकानें अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी। साथ ही सभी मॉल्स और कॉम्पलेक्स अब भी पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए पूरे बाजार को खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन, दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर जैसी हिदायतों का पूर्ण पालन करना होगा। साथ ही दुकान में एक साथ दो से ज्यादा ग्राहकों को एकत्रित नहीं करना होगा। बिना मास्क दुकानदार और ग्राहक पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। दुकानों का समय पहले ही तरह ही सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही है। सांगानेर क्षेत्र के सभी लोगों से मेरी अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बाजार में जरूरत होने पर ही जाएं..अनावश्यक मौज-मस्ती के लिए ना घूमें।
31 मई तक बंद रहना चाहिए था बाजार
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष शिवराज सोनी ने बताया कि सभी व्यापारी प्रशासन की गाइड लाइंस के मुताबिक चल रहे हैं। सांगानेर में मंगलवार को कर्फ्यूग्रस्त कुछ हिस्से को छोड़कर सभी बाजार को खोल दिया गया है। लेकिन, सुरक्षा के मद्देनजर सिर्फ 10 फीसदी व्यापारियों ने ही सांगानेर बाजार में दुकानें खोलीं। क्योंकि, कोरोना को लेकर व्यापारियों में अभी भी भय है। हालांकि, मॉल और कॉम्पलेक्स पहले ही तरह बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार को 31 मई तक बाजार को नहीं खोलना चाहिए था। क्योंकि, जब कोरोना के केस 10 थे, तब बाजार को लॉकडाउन कर दिया गया और वर्तमान में जब पॉजिटिव की संख्या हजारों में है तो बाजार को खोल दिया गया है।