सांगानेर बाजार में तीन दिन में पार हुआ 22000 का आंकड़ा
7606 लोगों की स्क्रीनिंग हुई मंगलवार को सांगानेर बाजार क्षेत्र में
जस्ट टुडे
जयपुर। ऐसा माना जाता है कि जेठ मास में दोपहरी में चलना स्वास्थ्य के लिए अहितकारी होता है। लेकिन, फिर भी लोग सुरक्षित रहें, इसलिए स्वास्थ्य वॉरियर्स तेज धूप में भी लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं। मंगलवार को सांगानेर बाजार क्षेत्र में अनुराधा, सुनीता, रजनी, अनोप देवी और ऊषा देवी सहित करीब 36 स्वास्थ्य वॉरियर्स सक्रिय रहीं।
प्रतीकात्मक फोटो
इन वॉरियर्स ने बताया कि सांगानेर बाजार, जैन मंदिर मोहल्ला, मीणों का मोहल्ला, श्रीराम नगर, गणेश कॉलोनी, महावीर नगर, खटीकों की ढाल, टिक्कीवालों का मोहल्ला, हरिजन बस्ती, कागजी मोहल्ला, पंचायत समिति क्षेत्र के सामने और पीछे का पूरा क्षेत्र, बगरेटों का मौहल्ला, बड़ा मोहल्ला, किसान कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी सहित पूरे क्षेत्र में लोगों की स्क्रीनिंग की। सांगानेर बाजार में तीन दिनों में स्वास्थ्य वॉरियर्स 22211 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं।
30 टीमें अलर्ट रहीं क्षेत्र में
विज्ञापन
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य वॉरियर्स ने सांगानेर मुख्य बाजार सहित कई जगह स्क्रीनिंग की। इस दौरान करीब 36 टीमों ने 1747 घरों का सर्वे किया और 7606 लोगों से उनके परिजनों की सेहत से जुड़ी अहम जानकारियां मांगी।