सांगानेर बाजार में फिर सक्रिय हुए कोरोना वॉरियर्स

6380 लोगों की स्क्रीनिंग हुई रविवार को सांगानेर बाजार क्षेत्र में 



जस्ट टुडे
जयपुर। कागजी मोहल्ले से सांगानेर में कोरोना ने एंट्री की थी। उसके बाद लगातार स्वास्थ्य वॉरियर्स कागजी मोहल्ले में अलर्ट रहे और कोरोना के कदम रोक दिए। हालात सामान्य होने की ओर अग्रसर थे, तभी सांगानेर बाजार में 4 सब्जी वाले फिर पॉजिटिव निकल आए। प्रशासन ने जहां तुरन्त बाजार को सील किया, वहीं स्वास्थ्य वॉरियर्स ने क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया। स्वास्थ्य वॉरियर्स की टीम ने सांगानेर बाजार, खटीकों की ढाल, टिक्कीवालों का मोहल्ला, नाटाणियों का मौहल्ला, कागजी मोहल्ला, पंचायत समिति क्षेत्र, बगरेटों का मौहल्ला सहित पूरे क्षेत्र में मोर्चा संभाला और लोगों की स्क्रीनिंग की। खास बात यह थी कि रविवार को मदर्स-डे भी था और स्क्रीनिंग करने वाली टीमों में भी ज्यादातर महिलाएं ही थीं। करीब 30 महिलाओं ने कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में लोगों की नब्ज टटोली।

28 टीमें अलर्ट रहीं क्षेत्र में


प्रतीकात्मक फोटो

ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के बाद भी स्वास्थ्य वॉरियर्स ने सुबह करीब 9 बजे से 1:30 बजे तक सांगानेर मुख्य बाजार सहित कई जगह स्क्रीनिंग की। इस दौरान करीब 28 टीमों ने 1475 घरों का सर्वे किया और 6380 लोगों से सेहत के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि इससे पहले 108 लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है। 

कागजी मोहल्ले में 11 दिनों में की थी 15,2351 की स्क्रीनिंग

इससे पहले कागजी मोहल्ले में लगातार पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य वॉरियर्स ने लगातार वहां पर स्क्रीनिंग की थी। इससे कागजी मोहल्ले में ना केवल कोरोना पॉजिटिव कम हुए बल्कि अन्य जगहों पर भी कोरोना नहीं फैला। आंकड़ों के मुताबिक कागजी मोहल्ले में 21 अप्रेल से 1 मई तक करीब 11 दिन में स्वास्थ्य वॉरियर्स ने 15,2351लोगों की स्क्रीनिंग की थी। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज