सांगानेर बाजार में फिर होगी रैण्डम सैम्पलिंग

शिकारपुरा रोड, रैगरों का मोहल्ला और खटीकों की ढाल सहित आस-पास के क्षेत्रों से शनिवार को लिए जाएंगे गले के स्वाब नमूने

350 सैम्पल अभी तक सांगानेर क्षेत्र से लिए जा चुके हैं



जस्ट टुडे

जयपुर। राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है। अभी कुछ दिनों पहले सांगानेर बाजार में करीब 80 व्यापारियों की रैण्डम सैम्पलिंग की थी, जिसमें 4 फल-सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में अब शनिवार को फिर से सांगानेर क्षेत्र में रैण्डम सैम्पलिंग की जाएगी। 

60 सैम्पल लिए जाएंगे


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर ब्लॉक में लगातार थड़ी-ठेले और फल-सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सा टीम की ओर से इनकी रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है। शनिवार को सांगानेर के शिकारपुरा रोड, खटीकों की ढाल और रैगरों का मोहल्ला में रैण्डम सैम्पलिंग की जाएगी। इस दौरान करीब 60 लोगों के गले के स्वाब नमूने लिए जाएंगे। ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि रैण्डम सैम्पलिंग का यह कार्य सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा की देखरेख में किया जाएगा।

सांगानेर में अभी तक लिए जा चुके हैं 350 सैम्पल

डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि उनकी देखरेख में अभी तक सांगानेर क्षेत्र में करीब 350 रैण्डम सैम्पलिंग ली जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कागजी मोहल्ले में 80, रैगरों के मोहल्ले में 50, सांगानेर बाजार में 80, सीएचसी कार्यालय पर 40 और 100 सैम्पलिंग मुहाना मंडी में लिए जा चुके हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल