सांगानेर बाजार में इतने व्यापारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

चिकित्सा विभाग की ओर से सांगानेर मुख्य बाजार में व्यापारियों के गले के स्वाब के लिए नमूने


जस्ट टुडे
जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार को सांगानेर मुख्य बाजार में कोरोना के रैण्डम टेस्ट किए गए। चिकित्सा विभाग के कोरोना वॉरियर्स इस दौरान सांगानेर बाजार में मुस्तैद रहे। उन्होंने बाजार में फल-सब्जी की दुकानों, ठेलों, स्ट्रीट वेंडर्स, डेयरी बूथ, दूध विक्रेता, किराना एवं राशन दुकानदार, ग्रॉसरी शॉप्स, दवाई की दुकानों के विक्रेताओं के रैण्डम सैम्पल लिए। दुकानदारों ने भी बढ़-चढ़कर अपने टेस्ट करवाए। कोरोना वॉरियर्स ने बाजार में इन सभी के गले के स्वाब के नमूने लिए।


80 व्यापारियों के हुए टेस्ट


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में लगातार थड़ी-ठेले वाले और दुकानदार कोरोना संक्रमण के नए सुपर स्प्रेडर बने हुए हैं। इसी के चलते गुरुवार को सांगानेर बाजार में भी चिकित्सा टीम ने रैण्डम सैम्पल लिए। उन्होंने बताया कि सांगानेर बाजार में करीब 80 व्यापारियों के गले के स्वाब के नमूने लिए गए। इस टेस्ट की रिपोर्ट आने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है। ऐसे में संभव है कि शुक्रवार शाम तक या फि शनिवार सुबह तक इनकी जांच रिपोर्ट आ जाए। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों ने इस दौरान सहयोग किया।

सभी व्यापारियों ने किया सहयोग


सांगानेर बाजार में मोदी ट्रेडर्स के राहुल मोदी, मुकेश मसाला के मुकेश और कयाल किराना स्टोर के कैलाश कयाल ने बताया कि चिकित्सा टीम बारी-बारी से सभी लोगों के गले के स्वाब के नमूने ले रही थी। इस दौरान सभी व्यापारियों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूप से पालन किया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर कोरोना टेस्ट कराए। व्यापारियों का कहना था कि इससे उनकी मन की शंका भी दूर हो जाएगी। साथ ही यदि कोई कोरोना पॉजिटिव आया भी तो परिजनों को तो खतरा नहीं होगा। 

शुक्रवार को यहां होंगे टेस्ट

ब्लॉक सीएमओ ने बताया कि 8 मई शुक्रवार को प्रताप नगर गौशाला के सामने, एनआरआई के आस-पास करीब 100 सैम्पल और मध्यम मार्ग, मानसरोवर में भी 100 रैण्डम सैम्पल लिए जाएंगे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज