सांगानेर और प्रताप नगर में मिले दो नए पॉजिटिव...4 दिन में मिले 20

नगर-निगम जोन कार्यालय में हुई रैण्डम सैम्पलिंग में निकला एक पॉजिटिव


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में पिछले चार दिन से लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसके चलते चिकित्सा विभाग ने रैण्डम सैम्पलिंग पर जोर देना शुरू कर दिया है। शनिवार को सांगानेर क्षेत्र के प्रताप नगर और सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास दो और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले सांगानेर ब्लॉक के 18 लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में चार दिनों में ही सांगानेर क्षेत्र में 20 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।

रैण्डम सैम्पलिंग में मिले हैं दो नए केस


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि शनिवार को सांगानेर क्षेत्र के प्रताप नगर के सेक्टर-8 और सांगानेर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित कनक विहार में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि सांगानेर क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मिल रहे हैं, ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से जोर-शोर से रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है। रैण्डम सैम्पलिंग की रिपोर्ट में ही ये दोनों पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव सहित इनके परिजनों को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

प्लम्बर का काम करता है, नहीं हैं कोई लक्षण


सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि कनक विहार निवासी जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला है, वह प्लम्बर का कार्य करता है। इसके कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। इसकी पत्नी और ढाई साल की बच्ची को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। वहीं सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि अभी सांगानेर नगर-निगम जोन कार्यालय में रैण्डम सैम्पलिंग हुई थी, इसकी भी वहां जांच हुई थी। जांच रिपोर्ट में यह पॉजिटिव पाया गया है। इसे सोढाला स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में क्वारेंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज