रामपुरा क्षेत्र में 4 और मिले पॉजिटिव

मुहाना मंडी में कुछ दिनों पहले पॉजिटिव मिले पपीता व्यवसायी के परिजन हैं सभी पॉजिटिव 


जस्ट टुडे... सबसे तेज

जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान की सबसे बड़ी फल और सब्जी मण्डी मुहाना में तीन दिन पहले एक पपीता व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया था। वह व्यापारी रामपुरा रोड स्थित अजीत नगर का निवासी था। अजीत नगर मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी के पास है। उसी दौरान उसके परिजनों की कोरोना जांच की गई थी। उनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आई, जिनमें 4 लोगों के कोरोना की पुष्टि हुई है। 

सांगानेर सीएचसी प्रभारी ने की पुष्टि, लेकिन...


सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने अजीत नगर में मिले इन चारों पॉजिटिव की पुष्टि की। लेकिन, उन्होंने बताया कि रामपुरा रोड का कुछ ही हिस्सा सांगानेर के अन्तर्गत आता है। अजीत नगर का हिस्सा सांगानेर सीएचसी के अन्तर्गत नहीं आता है। उन्होंने बताया कि वार्ड 35 और 39 ही सांगानेर सीएचसी के अंतर्गत आते हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि ये चारों पॉजिटिव मुहाना मंडी के उसी पपीता व्यापारी के परिजन हैं, जिसकी कुछ दिनों पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने बताया कि सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज