प्रताप नगर के झेलम अपार्टमेंट में महिला मिली पॉजिटिव
सांगानेर क्षेत्र में शुक्रवार को दो नए मिले पॉजिटिव, नौ दिनों में मिल चुके 31
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में तारीख बदलने के साथ ही बढ़ोतरी हो रही है। पिछले नौ दिनों में सांगानेर क्षेत्र में 31 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। शुक्रवार को सांगानेर क्षेत्र में दो और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। ये दोनों महिलाएं हैं। इनमें से एक कोहिनूर सिनेमा के पास दुसाद नगर की है और दूसरी महिला प्रताप नगर के सेक्टर 28 की है। प्रताप नगर की महिला की रिपोर्ट देर शाम को आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिली है।
महिला ने स्वेच्छा से कराया था कोरोना टेस्ट
इस बारे में ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर के सेक्टर 28 में झेलम अपार्टमेंट की एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि शुक्रवार देर शाम को हुई। इस महिला के कोई परिचित मेडिकल क्षेत्र में हैं। उनके कहने पर यह महिला स्वेच्छा से एसएमएस अस्पताल में जांच कराने गई। उसकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आई, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इस महिला को निम्स अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं इसके 6 परिजनों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले, ऐसे में उनको होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।