पीपल पूर्णिमा पर सांगानेर सेवा केन्द्र ने गौशाला में दिए दो ट्रक चारा
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर सेवा केन्द्र के तत्वावधान में पीपल पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर गौशाला में दो ट्रक चारा देकर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया।
सांगानेर सेवा केंद्र के शिवराज सोनी ने बताया कि वैशाख मास में पीपल पूर्णिमा के अवसर पर सांगानेर एसीपी पूनमचंद विश्नोई के मार्गदर्शन में हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य व श्री रामसुखदास महाराज आश्रम जोतडावाला के बाबा रामकरण दास के नेतृत्व में दोनों गौशालाओं के लिए खाकला की एक-एक गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान...
इस अवसर पर सांगानेर सेवा केंद्र की तरफ से मीडिया कर्मियों, डॉक्टर्स, नर्सिंग कर्मियों, आशा सहयोगिनी व सांगानेर नगर निगम क्षेत्र के सफाई कर्मियों के साथ सांगानेर एसीपी पूनमचंद विश्नोई के नेतृत्व में मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद व चौकी इंचार्ज अनिल टेलर के साथ थाने के सभी पुलिसकर्मियों का दुपट्टा व फूल मालाओं से स्वागत कर उनका सम्मान किया गया।
रोजाना ढाई हजार लोगों को खिला रहे हैं खाना...
बीस समाजसेवियों के सहयोग से चल रहा सांगानेर सेवा केंद्र लोक डाउन लगा, जब से ही महावीर कैंसर हॉस्पिटल के साथ मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद के नेतृत्व में सांगानेर क्षेत्र के आसपास में रोजाना कमा कर खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों व कमजोर वर्ग के लोगों की पहचान कर उनको सुबह-शाम भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
ये भी थे उपस्थित
इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, महेश गुप्ता, मुकेश गुर्जर, मन मोहन सोनी, ओम प्रकाश, महेश बगरेट, रजत चौहान, श्रीराम बगरेट, अशोक सनोदिया, विक्रांत वर्मा, लक्ष्मण बगरेट, अजय मीणा, सागर गुर्जर, मनमोहन गुर्जर, संतोष खत्री, रणजीत चौधरी, भरत बगरेट, जीतू सोनी, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश जैन, दीपक माहेश्वरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।