पशुओं की बुझेगी प्यास...जैन महासभा ने की पूरी आस
अखिल जैन महासभा ने पशुओं की प्यास बुझाने महल योजना और अक्षय पात्र में कई जगह रखवाईं सीमेंट की टंकिया
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और ऊपर से जेठ माह में आग बरसाता सूरज। ये दोनों ही परिस्थितियां मूक प्राणियों के लिए सर्वाधिक परेशानी का सबब बने हुए है।
लॉकडाउन के चलते लोग भी बाहर नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में मूक प्राणी चारे और पानी के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं। कई घंटों चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें पानी भी नसीब नहीं हो रहा, जिससे उनका कंठ तर हो सके। मूक प्राणियों की इसी परेशानी को अखिल जैन महासभा ने समझा और उन्होंने मूक प्राणियों के लिए कई जगह पेयजल के लिए सीमेंट की टंकी रखवाई गई है।
छह टंकियां घरों के बाहर रखवाईं
महासभा के शहर प्रचार मंत्री सुरेन्द्र जैन बडजात्या ने बताया कि जगतपुरा स्थित महल योजना और अक्षय पात्र क्षेत्र स्थित कई कॉलोनियों में पशुओं के लिए छह सीमेंट की टंकी रखवाई गई है, जिससे गर्मी में उनकी प्यास बुझ सके। उन्होंने बताया कि जिन घरों के बाहर ये टंकिया रखवाई गई हैं, वहां पर उनको रोज पानी से भरने की भी व्यवस्था कर दी गई है।
इनका रहा सहयोग
प्रचार मंत्री ने बताया कि अखिल जैन महासभा के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन, मंत्री अनूप जैन भुसावर वाले और महासभा के पदाधिकारियों ने जीव दया के इस पुण्य काम में सहयोग किया। इन सभी ने छह सीमेंट की टंकियां पशुओं के पेयजल के लिए रखवाई हैं।