पक्षियों को पिलाकर जल, बचा रहे उनका कल

सांगानेर क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में पक्षियों के लिए बांधे 51 परिण्डे



जस्ट टुडे

जयपुर। जेठ मास की तपती धूप में जहां लोगों को घरों में चैन नहीं मिल रहा है, वहीं मूक प्राणी छांव और पानी की तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं। ऐसे में इन मूक प्राणियों के दर्द को सांगानेर क्षेत्र के कुछ लोगों ने समझा और मूक पक्षियों के लिए क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर जल के लिए परिण्डे रखवाए। इस पुनीत कार्य में वरिष्ठ अध्यापक भगवान सिंह जादौन, अशोक विहार विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश जोशी, देवेन्द्र, धीरज, सुनील, शुभम, राजू, हिमांशु, गौरांग, अजय छीपा सहित कई लोगों ने क्षेत्र में कई जगहों पर परिण्डे बांधे। 

इन जगहों पर लगाए 51 परिण्डे


अशोक विहार ए, प्रियंका कॉलोनी, खातीपुरों का बाढ़, ददाकी दुकान के आस-पास की कई कॉलोनियां, लक्ष्मी विहार द्वितीय, श्याम विहार प्रथम, बजरंग विहार छापोलो की ढाणी, राजनगर, जादौन नगर, शिवा नगर में करीब 51 परिण्डे लगाए, जिससे गर्मी में पक्षी पानी के लिए मारे-मारे ना फिरें। 


इसलिए लगाए परिण्डे


इस बारे में भगवान सिंह जादौन ने बताया कि परिण्डे विनायक विद्यापीठ की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में लगवाए गए। उन्होंने बताया कि पत्रकार कमल शर्मा की पुण्य स्मृति में विद्यालय निदेशक रमेश गौड़, गायत्री गौड़ की ओर से इस नेक कार्य को अंजाम दिया गया है। इस कार्य में स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

9:30 बजे आएगी ओपीडी वैन 

अशोक विहार, ढाणी कुमावतान स्थित विनायक विद्यापीठ सीनियर सैकण्डरी स्कूल में सरकारी मोबाइल वैन सामान्य बीमारी से ग्रसित लोगों की जांच करने आएगी। जो लोग इस सेवा का लाभ लेना चाहें, वे सुबह 9: 30 बजे तक पहुंच जाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर ही जाएं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल