पहला सुख निरोगी काया... सरपंच अनोखी का काम जनता को भाया

खेरली गंज कस्बे के पास स्थित कुट्टीन साहबदास की सरपंच ने लोगों के लिए आयोजित करवाया नि:शुल्क मेडिकल कैम्प

जस्ट टुडे
खेरली गंज। कोरोना महामारी के इस दौर में शहरों के साथ ही दूरदराज के गांवों में रहने वाले लोग भी आशंकित हैं। ग्रामीण भी नहीं चाहते कि कोई लापरवाही उनके और परिजनों की जिन्दगी पर भारी पड़ जाए। ऐसे में ग्रामीण भी मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी हिदायतों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। चूंकि, दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक कोरोना सैम्पलिंग शुरू नहीं हुई है। ऐसे में वहां के सरपंच अपने स्तर पर ही लोगों की स्वास्थ्य देखभाल करने में जुटे हुए हैं। ऐसी ही पंचायत में से एक है, अलवर जिले में खेरली गंज कस्बे के पास स्थित कुट्टीन साहबदास। यहां सरपंच अनोखी मीणा जनता की सेहत से कोई समझौता नहीं चाहती हैं, ऐसे में वे क्षेत्र में ताजी सब्जियां और राशन सामग्री के बंदोबस्त लगातार कर रही हैं। इसी दिशा में उन्होंने क्षेत्र में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प भी लगाया और क्षेत्र के लोगों की नब्ज टटोली। 


इसलिए आयोजित करवाया कैम्प


कुट्टीन साहबदास सरपंच अनोखी मीणा ने बताया कि जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में संयुक्त निदेशक डॉक्टर आर.पी.मीना के आह्वान पर पंचायत हैडक्र्वाटर स्थित सरकारी स्कूल में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह पंचायत भरतपुर जिले के समीप है। चूंकि, अभी कुछ दिनों पहले भरतपुर जिले के पथैना गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। उसके बाद उसके 3 किमी. क्षेत्र में कफ्र्यू और 5 किमी. क्षेत्र में बफर जोन घोषित कर दिया गया था। ऐसे में कुट्टीन साहब दास पंचायत भी बफरजोन में आ गई और जनता के मन में भय पैदा हो गया।


सोशल डिस्टेंसिंग का कराया पालन

सरपंच अनोखी मीणा ने बताया कि पंचायत के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कैम्प आयोजित करवाया गया। इससे लोगों में बैठा भय भी खत्म हो जाएगा और लोगों की सेहत का भी पता चल जाएगा। उन्होंने बताया कि कैम्प में डॉक्टर सविता चौधरी की टीम ने सराहनीय कार्य किया। इस दौरान पंचायत सचिव अंजलि शर्मा ने कैम्प में आए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया। सैकड़ों लोग मेडिकल कैम्प में लाभान्वित हुए। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल