न बैंड, न बाजा शिमला पुलिस के हत्थे चढ़ा दूल्हा राजा

ट्रक में छिपकर शादी करने कुल्लू जा रहे कपल को शिमला में पकड़ा, मंडप की जगह पहुंचे क्वारेंटाइन


जस्ट टुडे
शिमला। कोरोना की त्रासदी से देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों के हालात दिन प्रतिदिन बद-से-बदतर होते नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में रहने को विवश हैं। पर इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आए दिन घरों से बाहर निकले के लिए तिकड़म लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ शिमला के पास पकड़े गए एक कपल का मामला सामने आया है।



लॉकडाउन के बीच एक ट्रक में शिमला में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए एक 20 वर्षीय लड़के और 30 वर्षीय उसकी रूसी गर्लफ्रेंड को पकड़ लिया गया है। शिमला पुलिस ने बताया कि वे नोएडा से बिना किसी कफ्र्यू पास के आ रहे थे और उनकी योजना कुल्लू के निर्मांड पहुंचकर शादी करने की थी। हांलाकि पुलिस ने इन्हें शिमला पहुंचने से पहले शोघी में ही पकड़ लिया था। ड्राइवर और क्लीनर की भी इस बाबत पकड़ लिया है और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा रूसी युवती को धौली में बने सेंटर में क्वारेंटाइन कर दिया गया है और साथ ही तीनों शख्सों को शोघी में क्वारेंटाइन किया गया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज