मुहाना मण्डी में इतने सुप्रर स्प्रेडर का हुआ कोरोना टेस्ट

राजस्थान की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में सोमवार को हुई रैण्डम सैम्पलिंग



प्रतीकात्मक फोटो

जस्ट टुडे

जयपुर। राजस्थान की सबसे बड़ी फल और सब्जी मण्डी मुहाना में कुछ दिनों पहले 2 फल-सब्जी वाले पॉजिटिव आए थे। इनमें से एक फल विक्रेता के 4 परिजन भी पॉजिटिव आ चुके हैं। वैसे भी मुहाना मंडी में कई जगह से लोग फल-सब्जी बेचने और खरीदने आते हैं। ऐसे में पता नहीं जाने-अनजाने में कितने लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया है। सांगानेर सहित शहरभर में सब्जी-फल वाले लगातार पॉजिटिव निकल रहे हैं। ऐसे में सोमवार को मुहाना मंडी में फल-सब्जी व्यापारियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गई।


100 के लिए स्वाब नमूने



विज्ञापन     

ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा
ने बताया कि सांगानेर सहित शहरभर में लगातार सुपर स्प्रेडर पॉजिटिव आ रहे हैं। ऐसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय हंसराज बदालिया के निर्देश पर सांगानेर ब्लॉक में रोजाना रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है। चूंकि, मुहाना मंडी राजस्थान की सबसे बड़ी है, ऐसे में यहां पर व्यापारियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गई। उन्होंने बताया कि रैण्डम सैम्पलिंग में करीब 100 व्यापारियों के गले का स्वाब लिया गया। इसकी रिपोर्ट आने में करीब 48 घंटे लगते हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’