मानव सेवा संस्थान ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान

जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना को हराने के लिए जहां एक तरफ देश के चिकित्सक दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद हैं, वहीं कोरोना से जारी युद्ध में सफाई कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं। मानव समाज सेवा संस्थान राजस्थान एवं सिविल लाइंस विधानसभा के वार्ड नं. 31 के कार्यकर्ताओं की ओर से क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।


इस अवसर पर उन्हें सेनेटाइज, फेस मास्क व उनके बच्चों के लिए कलर पेन तथा सम्मान-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, वार्ड पार्षद भवानी सिंह राजावत, युवा कार्यकर्ता अर्पिता माथुर, डॉ. मुकेश गुप्ता, प्रवीण अरोड़ा, मानवेंद्र सिंह शेखावत, पवन शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त कर उनके योगदान की सराहना की।


कोरोना वॉरियर्स का भी होगा सम्मान

जस्ट टुडे
जयपुर। मानव समाज सेवा संस्थान, राजस्थान की ओर से कोरोना महामारी के दौरान अपना बहुमूल्य समय दे रहे समाज-सेवियों का सम्मान किया जाएगा।



संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान समाज में विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले पत्रकारिता, चिकित्सा, समाज-सेवी, पुलिसकर्मी और समाचार-पत्र वितरक सहित विभिन्न क्षेत्र के कई कर्मवीरों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मां भारती की सेवा में दिन-रात एक कर रहे कर्मवीरों को सम्मान कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मानव समाज सेवा संस्थान की ओर से हर वर्ष विभिन्न समाज-सेवा के कार्य किए जाते हैं। संस्थान के महामंत्री आशीष पोरवाल, अंकेक्षक एल.एन.भाटिया और संयोजक चेतन गोस्वामी हैं।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल