'लोकोपकार' को समर्पित 'समर्पण संस्था'
बदरवास में 20 जरूरतमंदों को वितरित किए राशन किट, संस्था के आग्रह पर दातार देने लगे जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री
जस्ट टुडे
जयपुर। लॉकडाउन के बाद से समर्पण संस्था लगातार जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रही है। चाहे राशन वितरण हो या फिर भोजन के पैकेट्स, समर्पण संस्था ने सदैव जरूरतमंदों का ध्यान रखा है। इसी क्रम में समर्पण संस्था ने बदरवास में भी जरूरतमंदों को राशन वितरण कर अपना कर्तव्य निभाया।
समर्पण संस्था की ओर से बदरवास के समाजसेवी अर्जुन राम उज्जैनिया, किशन लाल और अनूप कुमार को जरूरतमंदों को बांटन के लिए करीब 20 राशन किट दिए गए। इसके अलावा प्रतापनगर स्थित संस्था कार्यालय से सेक्टर 17, 19 और 26 में, कृष्णा अपार्टमेंट, द्वारिकापुरी के 22 जरूरतमंद चिह्नित परिवारों को राशन वितरित किया गया।
परमार्थ को आगे आए दातार
कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जरूरतमंद व्यक्तियों पर बड़ा संकट है। ऐसे में इन लोगों के लिए समाज के आर्थिक सम्पन्न व्यक्ति आगे आ रहे हैं। समर्पण संस्था ने भी दातारों से परमार्थ करने का आग्रह किया है, जिससे लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराया जा सके।
ऐसे में समर्पण संस्था कार्यालय में समाजसेवी डॉ. पवन वालिया ने जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए करीब 25 किलो आटा, 10 किलो चावल सहित कई अन्य खाद्य सामग्री भेंट की। समर्पण संस्था के डायरेक्टर दौलतराम माल्या ने उन्हें धन्यवाद दिया।
अब तक करीब 1000 भूखों को भोजन
समर्पण संस्था की ओर से अभी 'लोकोपकार' अभियान चलाकर दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। इस अभियान में अब तक 617 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए जा चुके हैं तथा 321 पैकेट भोजन के वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा 12 जरूरतमंदों को पेटीएम से भुगतान करके राशन दिलवाया जा चुका है ।