खोखाबास में कोरोना टेस्ट का इतना रहा आंकड़ा

कोरोना वॉरियर्स की टीम ने केशव विहार में लिए गले के स्वाब नमूने, कल्याण नगर थर्ड में की स्क्रीनिंग

जस्ट टुडे
जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार को सांगानेर क्षेत्र के खोखाबास में कोरोना के रैण्डम टेस्ट किए गए। चिकित्सा विभाग के कोरोना वॉरियर्स ने खोखाबास के केशव विहार में दिनभर लोगों के रैण्डम सैम्पल लिए, जिससे कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके। ज्ञात हो कि खोखाबास के केशव विहार में पिछले दिनों एक महिला कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। साथ ही केशव विहार के पास स्थित कल्याण नगर थर्ड में भी अब तक करीब 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स ने गुरुवार को केशव विहार में लोगों के गले के स्वाब नमूने लिए।

60 लोगों के लिए गले का स्वाब


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि खोखाबास के केशव विहार में गुरुवार को करीब 60 लोगों के रैण्डम सैम्पलिंग में गले के स्वाब लिया गया। उन्होंने बताया कि इनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम या फिर शनिवार सुबह तक आ जाएगी। उन्होंने बताया कि रैण्डम सैम्पलिंग में पूरे क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का पता लग जाता है।
 
यह होता है स्वाब टेस्ट

कोरोना की जांच के लिए स्वाब टेस्ट को ही सबसे बेहतर माना जाता है। क्योंकि, इसमें परिणाम 100 फीसदी मिलता है। स्वाब के जरिए गले के अंदर से सैम्पल लेकर टेस्ट किया जाता है। इस सैम्पल को लैबोरेटरी में भेजा जाता है और इसके बाद सही रिजल्ट मिल जाता है कि कोरोना है या नहीं? 

कल्याण नगर थर्ड में 4800 लोगों की स्क्रीनिंग


ब्लॉक सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को भी खोखाबास स्थित कल्याण नगर थर्ड में कोरोना वॉरियर्स की 15 टीमें तैनात रहीं। इस टीम ने इस दौरान करीब 1400 घरों का सर्वे किया और करीब 4800 लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल कल्याण नगर थर्ड में स्थिति काबू में है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज