खोखाबास में आंकड़ा 45,000 पार
सांगानेर क्षेत्र के खोखाबास में चिकित्सा टीम लगातार कर रही है स्क्रीनिंग
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र के खोखाबास स्थित कल्याण नगर थर्ड और केशव विहार में सोमवार को भी स्वास्थ्य वॉरियर्स मुस्तैद रहे। स्वास्थ्य वॉरियर्स की करीब 20 टीमों ने दिनभर लोगों की स्क्रीनिंग की। क्षेत्र के लोग भी स्वास्थ्य वॉरियर्स का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। पिछले नौ दिनों के दौरान स्वास्थ्य वॉरियर्स खोखाबास में 45,443 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुके हैं।
20 टीम...5758 लोगों की स्क्रीनिंग
फोटो प्रतीकात्मक
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि खोखाबास के कल्याण नगर थर्ड और केशव विहार में सेामवार को स्वास्थ्य वॉरियर्स की 20 टीमों ने करीब 1304 घरों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान 5758 लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि अब स्थिति पहले से बेहतर है।
किस दिन कितनी हुई स्क्रीनिंग
कब कितने घर कितने लोग
3 मई 750 4,000
4 मई 1400 7,500
5 मई 850 4,200
6 मई 950 5,500
7 मई 1400 4800
8 मई 1000 4500
9 मई 1400 6500
10 मई 746 2685
11 मई 1304 5758