जस्ट टुडे...सबसे तेज: सांगानेर में 12 और मिले पॉजिटिव

सांगानेर के कल्याण नगर, दुसाद नगर, एयरपोर्ट के पास, दुर्गापुरा, बीलवा गांव, कीरो की ढाणी, जगतपुरा की बृजविहार कॉलोनी और मालवीय नगर में मिले नए संक्रमित

जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। मंगलवार रात को चार पॉजिटिव मिलने के बाद 
बुधवार को भी 12 व्यक्ति और कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 2 खोखाबास स्थित कल्याण नगर, 1 सांगानेर एयरपोर्ट, 1 दुसाद नगर, 1 कीरो की ढाणी, 4 दुर्गापुरा, 1 जगतपुरा, 1 मालवीय नगर और 1 टोंक रोड स्थित बीलवा गांव का है, ये सभी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से चार पॉजिटिव नर्सिंग स्टाफ है। एक कबाड़ी और एक बेरोजगार है। इसके अलावा 6 व्यक्ति और पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव सहित इनके परिजनों और पड़ोसियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। संक्रमित क्षेत्रों को सेनेटाइज कर सील कर दिया गया है।
 
इन क्षेत्रों में मिले 12 पॉजिटिव


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि बुधवार को सांगानेर क्षेत्र में 12 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से सांगानेर के खोखाबास स्थित कल्याण नगर में दो, कोहिनूर सिनेमा के पास स्थित दुसाद नगर में एक महिला, सांगानेर एयरपोर्ट के पास एक, मुहाना मोड स्थित कीरो की ढाणी में एक, दुर्गापुरा सीएचसी के तीन स्टाफ, दुर्गापुरा पोस्ट ऑफिस की महिला स्टाफ का बेटा संक्रमित मिला है। वहीं एक अन्य दुर्गापुरा स्थित शिवराम कॉलोनी का है। एक जगतपुरा स्थित बृजविहार कॉलोनी, एक मालवीय नगर स्थित सेक्टर तीन में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चार नर्सिंग स्टाफ मिले कोरोना पॉजिटिव


डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि खोखाबास स्थित कल्याण नगर में जिस महिला के सबसे पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसी के परिजनों में से दो की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। वहीं दुर्गापुरा स्थित सीएचसी में एक कम्प्यूटर ऑपरेटर और दो आशा सहयोगिनी पॉजिटिव मिली है। दुर्गापुरा की ही शिवराम कॉलोनी में एक व्यक्ति के भी कोरोना संक्रमण मिला है। टोंक रोड स्थित बीलवा गांव की एक महिला दुर्गापुरा स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्य करती है। उसका बेटा पॉजिटिव मिला है। बेटा मां को रोज लाने-ले जाने का कार्य करता है। वहीं एयरपोर्ट के पास नर्सिंग स्टाफ के रुकने की एक स्थान पर व्यवस्था की गई है। क्योंकि, ड्यूटी के बाद उन्हें घर नहीं जाने दे रहे हैं। ऐसे में वहां के एक नर्सिंग स्टाफ के भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

पहले से किया हुआ है क्वारेंटाइन


सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि  सांगानेर में कोहिनूर सिनेमा के पास एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह महिला गर्भवती थी, 11 मई को पति इसे लेकर महिला चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए लेकर गया। वहां कोविड प्रोटोकोल के तहत उसकी जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई, उसमें वह पॉजिटिव पाई गई है। उस महिला के 5 परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि महिला के अलावा सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। खास बात यह है कि महिला सहित किसी भी परिजन में कोरोना के लक्षण नहीं है। इस महिला का पति कबाड़ी का कार्य करता है, ऐसे में कहीं से कोरोना संक्रमित होने की संभावना है।

10 लोगों को मणिपाल में किया क्वारेंटाइन


डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले मुहाना मंडी में करीब 80 लोगों की रैण्डम सैम्पलिंग ली थी। उस दौरान एक सब्जी विक्रेता कीरो की ढाणी निवासी अपने दोस्त को भी जांच कराने ले गया। उन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उस दोस्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह युवक बेरोजगार है। युवक, इसके परिजन और पड़ोसियों सहित करीब 10 लोगों को अजमेर रोड स्थित मणिपाल में क्वारेंटाइन कर दिया गया
है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’