जस्ट टुडे सबसे तेज : सांगानेर बाजार से 108 लोग भेजे क्वारेंटाइन

सांगानेर बाजार में हुई रैण्डम सैम्पलिंग में चार सब्जी विक्रेता पॉजिटिव 
परिजन सहित सभी को किया आरयूएचएस में क्वारेंटाइन


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर के लिए शनिवार का सूरज सनसनी लेकर निकला। चार सब्जी-फल विक्रेता कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सांगानेर क्षेत्र में दिनभर हड़कम्प मचा रहा। कोरोना से भयभीत लोग इन नए मामलों से और डर गए। इन मामलों की खबर लगते ही सभी लोग दौड़कर घरों के अंदर छुप गए। इस बीच पुलिस प्रशासन ने एहतियातन सांगानेर बाजार सहित कई मार्गों को सील कर दिया। चिकित्सा विभाग की टीम ने इनको और इनके परिजनों को क्वारेंटाइन कर दिया है। नगर-निगम की ओर से सभी स्थानों को सेनेटाइज कर दिया गया है।
 
सभी को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर


फोटो प्रतीकात्मक

ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि  सांगानेर क्षेत्र के चार सुपर स्प्रेडर शनिवार को कोरोना पॉजिटिव निकले। ये सभी सब्जी-फल बेचने का कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि इन चारों को और इनके करीब 108 परिजनों को सीतापुरा स्थित आरयूएचएस क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। इन सभी की आगे की चिकित्सकीय जांच क्वारेंटाइन सेंटर में ही की जाएगी।
 
यहां मिले चार पॉजिटिव

ज्ञात हो कि चार मिले पॉजिटिव में से एक सांगानेर मुख्य बाजार में पंचायत समिति के पास फल विक्रेता है। वहीं टिक्की वालों के मोहल्ले में दो सब्जी वाले पॉजिटिव मिले हैं। ये दोनों एक ही परिवार के हैं और सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। वहीं एक व्यक्ति कागजी मोहल्ले का है, यह व्यक्ति खटीकों की ढाल के पास सब्जी बेचता है। इन सभी के करीब 108 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज