जस्ट टुडे सबसे तेज : सांगानेर बाजार में  3 सब्जी और 1 फल विक्रेता मिले पॉजिटिव

सांगानेर मुख्य बाजार में फल विक्रेता, कागजी मोहल्ले का सब्जी विक्रेता और दो सब्जी विक्रेता टिक्की के मोहल्ले के हैं पॉजिटिव, सांगानेर बाजार सील, पुलिस तैनात



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर मुख्य बाजार में शनिवार को चार लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन चारों में से एक फल विक्रेता और तीन सब्जी विक्रेता हैं। सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा के निर्देश पर सांगानेर मुख्य बाजार में 2 मई को 80 व्यापारियों के गले के स्वाब के नमूने लिए गए थे। इनकी शनिवार को जांच रिपोर्ट आई, जिनमें चार व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक फल विक्रेता है और तीन सब्जी वाले हैं।

इन जगहों पर मिले पॉजिटिव


सांगानेर बाजार को बंद करते पुलिसकर्मी।

सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि चार पॉजिटिव में से एक सांगानेर मुख्य बाजार में पंचायत समिति के पास फल विक्रेता है। वहीं टिक्की वालों के मोहल्ले में दो सब्जी वाले पॉजिटिव मिले हैं। ये दोनों एक ही परिवार के हैं और सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। वहीं एक व्यक्ति कागजी मोहल्ले का है, यह व्यक्ति खटीकों की ढाल के पास सब्जी बेचता है। 


सांगानेर बाजार सील, पुलिस तैनात


पुलिस ने सांगानेर बाजार की सभी दुकानें कराई बंद। 

सांगानेर बाजार में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार सुबह पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन बाजार बंद करा दिया है। साथ ही सांगा सर्किल से मुख्य बाजार जाने वाला मार्ग, मुख्य बाजार चौराहा और खटीकों की ढाल जाने वाले मार्गों को सील कर दिया गया है। प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। सांगानेर बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। वहीं सभी पॉजिटिव व्यक्तियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। साथ ही पॉजिटिव जिन स्थानों पर मिले हैं, उनको भी सील कर दिया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज