जस्ट टुडे सबसे पहले : सांगानेर बाजार में बिना मास्क मिले दुकानदार, कटा चालान
तीन कपड़े और एक तेल विक्रेता मिले बिना मास्क, पुलिस ने थमाया चालान
विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 4.0 में सशर्त छूट देने के बाद बाजार खोल दिए गए। पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को हिदायतों का पालन करने की नसीहत दी थी। इसके बाद सांगानेर बाजार की दुकानों को भी 19 मई को खोल दिया गया था।
शुक्रवार को मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद ने करीब तीन टीमों का गठन किया। इन टीमों ने सांगानेर मुख्य बाजार सहित कई जगह दुकानदारों से मास्क लगाने और मास्क वाले ग्राहकों को ही सामान देने को लेकर समझाइश की। साथ ही बिना मास्क मिले कई दुकानदारों का चालान भी काटा। जस्ट टुडे सभी व्यापारियों और जनता से अपील करता है कि मास्क लगाकर ही अपना कर्तव्य निभाएं। इसी में ही आपकी और दूसरों की सुरक्षा है।
बिना मास्क मिले दुकानदार
पुलिस की एक टीम ने सांगानेर मुख्य बाजार स्थित अनाज मंडी रोड पर तीन कपड़े और एक तेल विक्रेता का चालान काटा। ये सभी बिना मास्क दुकान पर बैठे हुए थे। टीम ने अन्य दुकानदारों को मास्क लगाकर ही सामान बेचने को कहा।
चालान के साथ समझाइश का दौर भी
मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद ने बताया कि टीम समझाइश के अलावा चालान भी काट रही है। हर कैटेगिरी का चालान शुल्क अलग है। बिना मास्क वाले दुकानदारों का चालान शुल्क करीब 500 रुपए है।