होम्योपैथी की बूस्टर डोज से 60 लोगों की बढ़ाई इम्यूनिटी
सांगानेर में राधे-राधे सेवा समिति के तत्वावधान में दी गई दवा
विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। श्री राधे राधे सेवा समिति के तत्वावधान में सांगानेर सरस्वती कॉलोनी स्थित होम्योपैथिक क्लीनिक पर रविवार को इम्यूनिटी डोज दी गई। राधे राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप धाभाई ने बताया कि डॉ. नितिन शर्मा के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए 60 लोगों को होम्योपैथी की इम्यूनिटी बूस्टर की डोज दी गई।
इस अवसर पर डॉ. नितिन शर्मा ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तैलीय एवं चिकने खाद्य पदार्थ खाने को जहां परहेज बताया, वहीं घर का बना हुआ शुद्ध एवं सात्विक भोजन करने की सलाह दी। इस अवसर पर गोपाल भोजक, हितेश शर्मा, प्रभात सैनी, दीपक मेड़तवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।