एक्सक्लूसिव : सांगानेर में कोरोना ने बनाया नया ठिकाना


जस्ट टुडे सबसे पहले

रामपुरा क्षेत्र में एक महिला आई पॉजिटिव, परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव

जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर के कागजी मोहल्ले के बाद अब रामपुरा क्षेत्र में भी कोरोना की दस्तक हो गई है। रामपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला के कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले सांगानेर क्षेत्र के ही कागजी मोहल्ले में 12, कल्याण नगर थर्ड में 9, केशव विहार में एक और खो-नागोरियन में 2 कोरोना संक्रमण के मामले मिल चुके हैं। ऐसे में रामपुरा क्षेत्र सहित सांगानेर में अभी तक करीब 25 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। हालांकि, कागजी मोहल्ले में मिले 12 पॉजिटिव में से आधे से ज्यादा निगेटिव हो चुके हैं।

लकवा आने पर परिजन लेकर गए थे एसएमएस


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि रामपुरा क्षेत्र स्थित अनिता कॉलोनी की 55 वर्षीय महिला के शुक्रवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। इस महिला को पहले से ब्लड प्रेशर की बीमार थी। 6 मई को इस महिला के लकवा आया था। ऐसे में चार परिजन महिला को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर गए। कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से वहां पर महिला और उसके परिजनों की कोरोना जांच की गई। उस महिला की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आई, जिसमें कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई। वहीं परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। महिला को तो एसएमएस अस्पताल में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है। निगेटिव आए परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। 


 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल