एक्सक्लूसिव: सांगानेर में एक और पॉजिटिव...5 दिन में मिले 11

कल्याण नगर थर्ड में देर रात एक और पॉजिटिव की पुष्टि



जस्ट टुडे सबसे पहले

जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र स्थित खोखाबास कोरोना संक्रमण का नया केन्द्र बन गया है। एक के बाद एक यहां पर लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार रात को जारी की गई कोरोना पॉजिटिव की सूची में सांगानेर क्षेत्र का भी एक मामला पॉजिटिव है। सांगानेर में आया यह नया केस खोखाबास स्थित कल्याण नगर थर्ड का ही है। इससे पहले खोखावास में अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। खोखाबास में अब कुल 11 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अभी हाल ही में सांगानेर के खो-नागोरियन में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

खोखाबास का है पॉजिटिव


इस सूची को लेकर रात में जस्ट टुडे ने ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा से बात की। इस पर उन्होंने कहा कि खोखाबास में लगातार कोरोना के सैम्पल लिए जा रहे हैं। पिछले दो-तीन में चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से खोखाबास में करीब 70-80 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। उन सभी के सैम्पल जांच के लिए लैबोरेट्री गए हुए हैं। ऐसे में संभव है कि देर रात उन्हीं में से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई होगी। उन्होंने कहा कि सांगानेर क्षेत्र में खोखावास के अलावा चिकित्सा टीम की ओर से सैम्पल लिए ही नहीं गए हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज