एक्सक्लूसिव: सांगानेर में देर रात चार और मिले पॉजिटिव

कल्याण नगर में दो, प्रताप नगर और पत्रकार कॉलोनी में एक-एक संक्रमित
जगतपुरा स्थित इंदिरा गांधी में भी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि


जस्ट टुडे...सबसे तेज


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में मंगलवार रात को चार लोग और कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चार नए पॉजिटिव में से दो खोखाबास, एक प्रताप नगर और एक पत्रकार कॉलोनी का है। इसके अलावा जगतपुरा के इंदिरा गांधी नगर में भी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एहतियातन संक्रमित लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले भी सांगानेर बाजार में चार व्यापारियों के कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 

पहले से किया हुआ है क्वारेंटाइन


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि  खोखाबास के कल्याण नगर में मंगलवार देर रात दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि कल्याण नगर में सबसे पहले जिस महिला के कोरोना की पुष्टि हुई थी। ये दोनों उसी महिला की बेटियां हैं। इन सभी को पहले से ही वाईआईटी में क्वारेंटाइन किया जा चुका था। वहीं उनकी जांच की गई, जिसमें मंगलवार रात को उनमें कोरोना संक्रमण पाया गया। 

दो नर्सिंग स्टाफ भी पॉजिटिव


                                                 विज्ञापन

धनेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर स्थित सेक्टर 3 और जगतपुरा के इंदिरा गांधी नगर में भी एक-एक नर्सिंग स्टाफ के कोरोना की पुष्टि हई है। ब्लॉक सीएमओ सांगानेर ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी के पास कुछ दिनों पहले रैण्डम सैम्पलिंग की गई थी, मंगलवार को आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पाया गया है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज