एक्सक्लूसिव: सांगानेर में 4 और पॉजिटिव...4 दिन में आंकड़ा हुआ 11

सांगानेर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तक 4 लोगों में और हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, अब तक 11 मामले आ चुके हैं पॉजिटिव


जस्ट टुडे सबसे पहले


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सांगानेर के कागजी मोहल्ले के बाद कोरोना ने सीताबाड़ी को केन्द्र बना लिया है। खोखाबास गांव में सीताबाड़ी स्थित कल्याण नगर थर्ड में शनिवार को एक महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया। उसके बाद सेामवार को कल्याण नगर में चार, सीताबाड़ी के ही केशव विहार और सांगानेर के खो-नागोरियन में एक-एक और कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके बाद मंगलवार दोपहर तक फिर कल्याण नगर थर्ड में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिल गए। ऐसे में सांगानेर क्षेत्र में पिछले चार दिनों में ही करीब 11 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। ऐेसे में कोरोना संक्रमण की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पहले से सतर्क चिकित्सा टीम और पुलिस प्रशासन क्षेत्र में और अधिक सावचेत हो गए हैं। प्रशासन के साथ ही जस्ट टुडे की लोगों से अपील है कि अपने घर में ही रहें, सुरक्षित रहें।


सांगानेर क्षेत्र में चार दिनों में मिले 11 पॉजिटिव



ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात कल्याण नगर थर्ड में 4 और सांगानेर क्षेत्र में 2 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि सांगानेर क्षेत्र में से एक पॉजिटिव तो केशव विहार में महिला आई थी, वहीं एक पॉजिटिव खो-नागोरियन का है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर तक कल्याण नगर थर्ड में 4 लोगों के और कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कल्याण नगर थर्ड में शनिवार को एक महिला के पहली बार कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके बाद कल्याण नगर थर्ड में 8 और कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि कल्याण नगर में पॉजिटिव आए ये सभी महिला के परिजन हैं। महिला के करीब 38 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है, उन्हीं की जांच में उनके कोरोना संक्रमण का पता चला है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज