एक्सक्लूसिव: सांगानेर बाजार में 4 नए मिले पॉजिटिव

चिकित्सा टीम की ओर से दो दिन पहले लिए गए थे करीब 80 सैम्पल
शनिवार को आई रिपोर्ट में हुआ खुलासा


जस्ट टुडे...सबसे पहले


जस्ट टुडे
जयपुर। कागजी मोहल्ले से सांगानेर में कोरोना की दस्तक हुई थी। वहां एक के बाद एक लगातार पॉजिटिव आए। इसके बाद वहां हालात सामान्य होने लगे तो फिर संागानेर के ही खोखाबास में कोरोना ने नया एपिसेंटर बना लिया। यहां करीब 10 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। साथ ही सांगानेर के खो-नागोरियन में भी दो पॉजिटिव आ चुके हैं। अब सांगानेर बाजार में फिर से शनिवार की सुबह कोरोना के चार नए पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस-प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। पॉजिटिव व्यक्तियों को क्वारेंटाइन सेंटर ले जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही सांगानेर बाजार को भी सेनेटाइज करके सील किया जा सकता है। ऐसे में अब सांगानेर में कागजी मोहल्ले को छोड़कर पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 16 हो गया है।

80 रैण्डम लिए थे सैम्पल, 4 आए पॉजिटिव


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा
ने बताया कि  करीब दो दिन पहले सांगानेर मुख्य बाजार में चिकित्सा टीम की ओर से खटीकों की ढाल, मुख्य बाजार समेत सांगानेर में फल-सब्जी की दुकानों, ठेलों, स्ट्रीट वेंडर्स, डेयरी बूथ, दूध विक्रेता, किराना एवं राशन दुकानदार, ग्रॉसरी शॉप्स, दवाई की दुकानों के विक्रेताओं के रैण्डम सैम्पल लिए। रैण्डम सैम्पलिंग के दौरान करीब 80 व्यापारियों के गले के स्वाब के नमूने लिए गए। इन सभी की जांच रिपोर्ट शनिवार सुबह आ गई, जिनमें चार लोगों के कोरोना संक्रमण पाया गया है। इन चारों को प्रशासन की ओर से क्वारेंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनके परिजनों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

पुलिस ने बंद कराईं दुकानें, बाजार किया सील

सांगानेर बाजार में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार सुबह पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन व्यापारियों से दुकानें बंद करा दी हैं। साथ ही सांगा सर्किल से मुख्य बाजार जाने वाला मार्ग, मुख्य बाजार चौराहा और खटीकों की ढाल जाने वाले मार्गों को सील कर दिया गया है। प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज