एक्सक्लूसिव: मुहाना मण्डी में 2 कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में लगातार मिले दो कोरोना संक्रमित
मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी क्षेत्र का है कोरोना पॉजिटिव सब्जी विक्रेता


जस्ट टुडे सबसे पहले


जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान की सबसे बड़ी फल और सब्जी मण्डी मुहाना में दो दिनों में लगातार दो कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। हालांकि, ये दोनों ही व्यक्ति सांगानेर क्षेत्र के नहीं है। मुहाना मंडी में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव का पहला केस मिलने के बाद पूरी मंडी को सेनेटाइज कराया गया।



कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति मुहाना मंडी में सब्जी बेचने आया था। उसके साथ आए एक और व्यक्ति की जांच निगेटिव आई थी। एहतियातन दोनों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इसके बाद बुधवार को भी मुहाना मंडी में एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव मिल गया। इस व्यक्ति सहित इसके परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

हरियाणा से आया था सब्जी बेचने
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुहाना मंडी में हरियाणा से एक व्यक्ति सब्जी बेचने आया हुआ था। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। उसका सैम्पल हरियाणा में ही लिया गया था। वहां पर इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। इसके बाद हरियाणा से हमारे पास इस बारे में फोन पर सूचना आई। हमारी टीम ने तत्काल मुहाना मंडी में उसकी पहचान कर उसे ईएसआई हॉस्पिटल में क्वारेंटाइन कर दिया। उसके साथ आए व्यक्ति की जांच निगेटिव थी, फिर भी एहतियातन उसे भी क्वारेंटाइन कर दिया गया। धनेश्वर शर्मा ने बताया कि बुधवार को मुहाना मंडी में रैण्डम सैम्पलिंग की गई, जिसमें एक सब्जी विक्रेता के भी कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है। हालांकि, यह व्यक्ति पत्रकार कॉलोनी क्षेत्र का है। इसे भी ईएसआई में क्वारेंटाइन कर दिया गया है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज