एक्सक्लूसिव : लंदन से जयपुर पहुंचे 149 राजस्थानी

'वंदे भारत मिशन' के तहत जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर पहुंची पहली उड़ान... होटल्स में किया क्वारेंटाइन


सबसे पहले सिर्फ जस्ट टुडे


जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना वायरस के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए 'वंदे भारत मिशन' के तहत प्रवासी राजस्थानियों की पहली उड़ान शुक्रवार को सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंच गई। यह उड़ान लंदन से वाया दिल्ली होकर शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे जयपुर पहुंची। इसमें करीब 149 यात्री थे। 

इनकी अगुवाई में हुई स्क्रीनिंग


सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इन सभी 149 यात्रियों की चिकित्सकीय जांच की गई। एयरपोर्ट पर ज्वॉइंट डायरेक्टर, जयपुर जोन डॉ. एस.के भंडारी, ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ. यदुराज सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एन.के.जैन और सांगानेर ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा मौजूद रहे। इनकी अगुवाई में डॉक्टरों की टीम ने सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की। सभी यात्रियों ने भी स्क्रीनिंग में पूरा सहयोग दिया और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया। 

20-20 के ग्रुप में की स्क्रीनिंग


विमान से उतरते ही यात्रियों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सभी यात्रियों को 20-20 के ग्रुप में रखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य जांच की गईं। इससे पहले करीब 1 बजे लंदन से आ रहे प्रवासी राजस्थानियों को होटल पहुंचाने बसें जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। इसके साथ पुलिस, प्रशासन, मेडिकल विभाग की टीमें भी एयरपोर्ट पर पहुंची। सुरक्षा के लिए हर बस में पुलिस का जवान भी तैनात किया गया।

आरोग्य सेतु और राजकोविड एप कराया गया डाउनलोड


चिकित्सकीय जांच के बाद इन सभी प्रवासी राजस्थानियों को जयपुर की करीब 10 होटल्स में ठहराया गया। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही यात्रियों से आरोग्य सेतु और राजकोविड इंफो एप डाउनलोड करवाया गया। इनमें से किसी को भी होम क्वारेंटाइन नहीं किया जाएगा। इसलिए ही होटल्स की व्यवस्था की गई है। 

3000 कमरों की व्यवस्था...किराया 3500 तक

इन राजधानी में प्रवासी राजस्थानियों के क्वारेंटाइन के लिए करीब 3000 कमरों की व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट के आस-पास और बाहरी इलाकों में स्थित होटल्स को प्राथमिकता दी गई है। इन कमरों का किराया 1500 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक है। 

17 फ्लाइट्स में आएंगे 2000 यात्री

जयपुर हवाई अड्डे पर एक जून तक करीब 17 फ्लाइट आएंगी, इनमें करीब 2000 यात्रियों के आने की संभावना है। जल्द ही जोधपुर और उदयपुर भी फ्लाइट आना शुरू होंगी। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज