देशभर में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जस्ट टुडे की खबर पर मुहर
गृहमंत्रालय ने जारी किए आदेश, देशभर में दो सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉकडाउन
ट्रेन, बस, स्कूल-कॉलेज सब रहेंगे बंद, जस्ट टुडे ने पहले ही बता दी थी
जस्ट टुडे
नई दिल्ली। कोरोना संकट में देशभर में चल रहे लॉकडाउन 2.0 की मियाद 3 मई रविवार को समाप्त हो रही है। चूंकि, देशभर के कई राज्य अभी रेड जोन में ही हैं, यानी वहां पर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे थे। राजस्थान में भी कमोबेश स्थिति यही है। राजधानी जयपुर सहित यहां के अधिकांश जिले रेड जोन में ही हैं। ऐसे में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर हुई चर्चा के बाद गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दी है। यानी अब लॉकडाउन 3 मई के बाद भी 17 मई तक जारी रहेगा।
हालांकि, पहले ही तरह इसमें दी जा रहीं रियायतें मिलती रहेंगी। केन्द्र सरकार का कहना है कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरका का अर्थव्यवस्था पर भी पूरा फोकस है। ऐसे में कई जरूरी हिदायतों के साथ उद्योगों को शुरू करने की छूट दी जाएगी। हालांकि, इससे पहले कई उद्योगों को छूट दी जा चुकी है।
यातायात और स्कूल-कॉलेज पर अभी रहेगा लॉक
्रगृह मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि सरकार ने बताया कि 14 दिन तक रेड जोन में कोई राहत नहीं दी जाएगी। लेकिन, ऑरेंज और ग्रीन जोन में थोड़ी रियायत दी जाएगी। ट्रेन और बस संचालन पहले की तरह बंद रहेंगी। स्कूल, कॉलेज भी नहीं खोले जाएंगे। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। यह करीब ढाई घंटे चली। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत सचिव स्तर के कई अन्य अफसर मौजूद रहे।
जस्ट टुडे की खबर पर लगी मुहर
जस्ट टुडे ने पहले ही कर दी थी खबर प्रकाशित
जस्ट टुडे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद देशभर में लॉकडाउन बढऩे के बारे में पहले ही बता दिया था। जस्ट टुडे ने 27 अप्रेल को 'लॉक' अभी नहीं होगा 'डाउन'...इतना और करना होगा इंतजार शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इसके बारे में विस्तार से बता दिया था। इसके बाद जस्ट टुडे ने फिर 29 अप्रेल को '4 मई से कुछ छूट के साथ बढ़ेगा लॉकडाउन' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बताया था कि गृह मंत्रालय एक-दो मेें इस सम्बंध में आदेश जारी करेगा।
सकारात्मक आए परिणाम
इससे पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री ने कहा था कि लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं क्योंकि, देश पिछले डेढ़ महीनों में हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आबादी कई देशों की संयुक्त जनसंख्या के बराबर है। भारत सहित कई देशों में इस दृष्टि से स्थिति मार्च की शुरुआत में कमोबेश एक समान थी। हालांकि, समय पर उठाए गए ठोस कदमों की बदौलत भारत अनगिनत लोगों की जिंदगी की रक्षा करने में सक्षम रहा है।