देखो...देखो ये है पिंकसिटी

जस्ट टुडे
जयपुर। लॉकडाउन के चलते पिंकसिटी की आबोहवा स्वच्छ हो गई है। प्रदूषण नहीं होने से वातावरण को भी अब संजीवनी मिल गई है। ऐसे में प्रकृति भी खिलखिला रही है। आसमान का नीला रंग भी अब साफ दिख रहा है, वहीं सड़कों पर भी गंदगी के ढेर नहीं दिख रहे हैं। पानी भी निर्मल सा हो गया है।



जयपुर की हैरिटेज इमारतें भी अब नए तराने गुनगुना रही हैं। यानी पंछी, नदियां और पवन के झोंके स्वच्छंद चल रहे हैं। लॉकडाउन की इस अवधि में जस्ट टुडे के पास हैं जयपुर की कुछ ऐसी तस्वीरें, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। जस्ट टुडे के साथ देखिए पिंकसिटी की खूबसूरती...।









Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

ऑनलाइन शिक्षा फेल, पढ़ाई के बदले पोर्न वीडियो का 'खेल'

व्यापारी रात 9 बजे तक खोल सकते हैं दुकान