देखो...देखो ये है पिंकसिटी

जस्ट टुडे
जयपुर। लॉकडाउन के चलते पिंकसिटी की आबोहवा स्वच्छ हो गई है। प्रदूषण नहीं होने से वातावरण को भी अब संजीवनी मिल गई है। ऐसे में प्रकृति भी खिलखिला रही है। आसमान का नीला रंग भी अब साफ दिख रहा है, वहीं सड़कों पर भी गंदगी के ढेर नहीं दिख रहे हैं। पानी भी निर्मल सा हो गया है।



जयपुर की हैरिटेज इमारतें भी अब नए तराने गुनगुना रही हैं। यानी पंछी, नदियां और पवन के झोंके स्वच्छंद चल रहे हैं। लॉकडाउन की इस अवधि में जस्ट टुडे के पास हैं जयपुर की कुछ ऐसी तस्वीरें, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। जस्ट टुडे के साथ देखिए पिंकसिटी की खूबसूरती...।









Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज