ब्रेकिंग न्यूज: सांगानेर थाने में मिले दो पॉजिटिव
वाहन चोरी के आरोप में तीन दिन से बंद थे दो कैदी, जांच में दोनों मिले कोरोना संक्रमित
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर के कई क्षेत्रों को अपनी चपेट में लेने के बाद कोरोना अब पुलिस थाने में भी पहुंच गया है। सांगानेर सर्किल स्थित पुलिस थाने में भी बुधवार को कोरोना ने दस्तक दे दी। इससे थाना पुलिसकर्मियों में खौफ पैदा हो गया है। इन दो को मिलाकर सांगानेर में पिछले आठ दिनों के दरम्यान 29 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ज्ञात हो कि कोरोना जयपुर जेल में भी अपना कहर बरपा चुका है।
एक कैदी टोंक और दूसरा है गोविन्दपुरा का
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर थाने में बुधवार को दो पॉजिटिव मिले हैं। ये दोनों कैदी हैं। इन दोनों को जेईसीआरसी या फिर निम्स हॉस्पिटल में आइसोलेट किया जाएगा। सांगानेर थाने को सेनेटाइज करवाया जाएगा। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों का भी अब टेस्ट कराया जाएगा।
सांगानेर थाना इंचार्ज शिवदयाल मेघवाल ने बताया कि ये दोनों कैदी वाहन चोरी के आरोप में पिछले तीन दिन से थाने में बंद थे। इनमें से एक टोंक का है और दूसरा सांगानेर सदर गोविन्दपुरा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि जेल में इनको लेने से मना कर दिया था, उन्होंने कहा था कि बिना कोरोना जांच में हम इन्हें अपने यहां नहीं लेंगे। ऐसे में मंगलवार को इन दोनों की जांच करवाई गई, जिसमें दोनों पॉजिटिव मिले हैं।