ब्रेकिंग न्यूज: सांगानेर में चार और पॉजिटिव
पिछले सात दिनों के दौरान सांगानेर ब्लॉक में मिल चुके हैं 27 पॉजिटिव
जस्ट टुडे
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 4.0 में सशर्त छूट का दायरा देने के बाद ही सांगानेर क्षेत्र में फिर चार पॉजिटिव फिर मिले हैं। इससे एक दिन पहले टोंक रोड स्थित बीलवा गांव में भी तीन लोग पॉजिटिव मिले थे। पिछले सात दिनों की बात करें तो सांगानेर ब्लॉक में 27 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
टिक्की वालों के मोहल्ले के दो पॉजिटिव
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात सांगानेर क्षेत्र में चार पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो व्यक्ति सांगानेर स्थित टिक्की वालों के मोहल्ला के हैं। कुछ दिनों पहले यहां पर सब्जी वाले पॉजिटिव मिले थे, उनके परिजनों को क्वारेंटाइन किया गया था। उनकी जांच में वे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
पहले से क्वारेंटाइन किया हुआ है
सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि टिक्की वालों के मोहल्ले से आए दो पॉजिटिव व्यक्ति पहले से ही क्वारेंटाइन हैं। वहीं एक व्यक्ति शास्त्री नगर का है, उसने सांगानेर का पता लिखा है। वहीं एक अन्य व्यक्ति के एड्रेस का पता लगाया जा रहा है।