ब्रेकिंग न्यूज: प्रदेश में 5 जगह होंगे एनआरआई क्वारेंटाइन
इसी माह शुरू हो सकती हैं उड़ानें...विदेश से आने वाले भारतीयों के मद्देनजर सक्रिय हुआ चिकित्सा विभाग
संयुक्त निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए स्क्रीनिंग और क्वारेंटाइन करने की समुचित व्यवस्था के निर्देश
जस्ट टुडे
जयपुर। केन्द्र सरकार ने देशभर के विभिन्न हवाईअड्डों से जल्द उड़ान शुरू करने के संकेत दिए हैं। उड़ानें 22 मई के आस-पास शुरू होने की संभावना है। ऐसें में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रविवार को संयुक्त निदेशक, जयपुर जोन डॉ. एस.के. भण्डारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें सभी अधिकारियों को सतर्कता रखने और यात्रियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर होगी स्क्रीनिंग
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के पांचों हवाईअड्डे जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और जैसलमेर में विभिन्न जगहों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और उन्हें क्वारेंटाइन करने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए हर जगह के लिए टीम गठित की गई और उनको जिम्मेदारी दी गई। बैठक में अतिरिक्त निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डॉ. एन.के.जैन, उपनिदेशक डॉ. यदुराज सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
विदेश से भारतीयों को लेकर आएंगी उड़ानें
इन उड़ानों के जरिए विदेश में फंसे यात्रियों को लाया जाएगा। चूंकि, अमरीका, चीन, इटली सहित कई देशों में भारतीय काफी संख्या में रहते हैं। चंूकि, इन देशों में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैला हुआ है। ऐसे में यहां से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और क्वारेंटाइन सेंटर की समुचित व्यवस्था करनी होगी।