ब्रेकिंग न्यूज : बीलवा में तीन और मिले पॉजिटिव

एक ही परिवार के हैं सभी पॉजिटिव, रामपुरा के हैं रहने वाले



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर ब्लॉक में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। टोंक रोड स्थित बीलवा गांव में सोमवार को तीन नए और पॉजिटिव मिले। बीलवा गांव में अभी कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति पहले भी पॉजिटिव मिल चुका है। इन पॉजिटिव के साथ ही पिछले छह दिनों के दौरान सांगानेर ब्लॉक में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।


पहले भी मिल चुका है एक पॉजिटिव


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सोमवार को टोंक रोड स्थित बीलवा गांव स्थित रामपुरा कॉलोनी में तीन नए पॉजिटिव मिले हैं। अभी कुछ दिनों पहले भी बीलवा के रामपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था। यह व्यक्ति दुर्गापुरा स्थित पोस्ट ऑफिस में अपनी मां को लाने और ले-जाने का कार्य करता था। इसके बाद इस व्यक्ति के परिजनों की रैण्डम सैम्पलिंग की गई, जिनमें तीन जनों के कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी पॉजिटिव को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल