अंगूर की बेटी के दिल्ली में बढ़े भाव
दिल्ली सरकार ने मंगलवार से शराब पर लगाया 70 फीसदी 'स्पेशल कोरोना टैक्स'
जस्ट टुडे
नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन में सरकार ने शराब, तम्बाकू, पान और गुटखा पर बैन लगा दिया था। इन चीजों के शौकीन इन्हें पाने के लिए लालायित हो रखे थे। कई राज्यों में तो ये सभी चीजें चोरी-छिपे चौगुने से अधिक दामों पर अवैध बिक रही थी। केन्द्र सरकार ने 4 मई से देश में लॉकडाउन 3.0 की घोषणा की। उसमें उसने शराब की दुकानें खोलने के आदेश जारी कर दिए। शराब की दुकानें खुलते ही उसके शौकीनों का मजमा तुरन्त ही वहां लग गया और लाखों रुपए की शराब चंद घंटों में ही बिक गई।
इस दौरान कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम-कायदे धता बताए गए। इसके बाद राजस्थान में तत्काल शराब की दुकानें बंद कराई गईं। लेकिन, राजधानी दिल्ली में सरकार ने शराब की मांग को देखते हुए इस पर मंगलवार से करीब 70 फीसदी टैक्स बढ़ा दिया है। दिल्ली सरकार ने यह 'टैक्स स्पेशल कोरोना' फीस के तहत बढ़ाया है। यह टैैक्स शराब की एमआरपी पर लगेंगे। यानी जो शराब की बोतल अभी तक 500 रुपए की आती थी, वह मंगलवार से करीब 850 रुपए में आएगी।