EXCLUSIVE : सीतापुरा में इसलिए शुरू हुआ नया क्वारेंटाइन सेंटर

सीतापुरा के याज्ञवलक्य कॉलेज में शुक्रवार को शुरू हुआ क्वारेंटाइन सेंटर


25 मरीजों को रखा गया है फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटर में

मरीजों के लिए मेडिकल सहित किए गए तमाम जरूरी इंतजामात

एक्सक्लूसिव...जस्ट टुडे सबसे पहले

जस्ट टुडे
सीतापुरा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांग पर केन्द्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह नगर भेजने की मंजूरी दे दी है। गहलोत की मांग पर केन्द्र सरकार करीब 10 लाख प्रवासियों को ट्रेन के जरिए उनके घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इन 10 लाख प्रवासियों में से करीब 7 लाख प्रवासी श्रमिक राजस्थान के हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर राज्यभर में और क्वारेंटाइन सेंटर बनाना शुरू हो गया है। इसी निर्देश के तहत सांगानेर ब्लॉक में सीतापुरा स्थित याज्ञवलक्य कॉलेज को भी क्वारेंटाइन सेंटर बना दिया गया है।

मरीजों को रखा अलग-अलग कमरों में 



याज्ञवलक्य कॉलेज में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने पर सांगानेर ब्लॉक सीएमओ
धनेश्वर शर्मा ने अपनी टीम के साथ वहां की पूरी व्यवस्थाओं का लिया जायजा। 


इस बारे में सांगानेर ब्लॉक सीएमओ धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सीतापुरा स्थित याज्ञवलक्य इंजीनियरिंग कॉलेज को शुक्रवार को क्वारेंटाइन सेंटर बना दिया गया। यहां पर फिलहाल करीब 20-25 मरीजों को रखा गया है। इन मरीजों की सुरक्षा सहित तमाम मूलभूत आवश्यकताओं के इंतजामात कर दिए गए हैं। सभी मरीजों को अलग-अलग कमरों में रखा गया है। इसके साथ ही मेडिकल टीम पहले ही तैनात कर दी गई थी, जो इनकी सेहत की नियमित जांच करेगी और जरूरी उपचार मुहैया कराएगी।

जस्ट टुडे ने एक दिन पहले ही बता दिया था 


सबसे पहले जस्ट टुडे में प्रकाशित

सीतापुरा स्थित याज्ञवलक्य कॉलेज को नया क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। इस सम्बंध में जस्ट टुडे ने सबसे पहले 30 अप्रेल को ही खबर प्रकाशित कर दी थी। अब उसे क्वारेंटाइन सेंटर बना दिया गया है, ऐसे में एक बार फिर जस्ट टुडे की खबर पर मुहर लग गई है। जस्ट टुडे की कोशिश रहती है कि वह अपने सुधि पाठकों तक सबसे पहले और पूरे तथ्यों के साथ खबरों को पहुंचाए। अब लोग जस्ट टुडे की खबरों को ही विश्वसनीय मान रहे हैं। पाठकों के पास कोई भी खबर आती है, वह उसकी पुष्टि पहले जस्ट टुडे से करते हैं। जस्ट टुडे की भी पूरी कोशिश यही रहती है कि वह अपने पाठकों को अपुष्ट खबर और अफवाहों से दूर रखें। जस्ट टुडे पर पाठकों का यह अटूट विश्वास ही उसकी असली पूंजी है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज