EXCLUSIVE: सीताबाड़ी में भी मिला कोरोना पॉजिटिव

सांगानेर में कागजी मोहल्ले के बाद सीताबाड़ी के खोखावास में भी पहुंचा कोरोना

बीमार महिला के निकला कोरोना...परिवार को सीतापुरा में किया क्वारेंटाइन


एक्सक्लूसिव...सबसे पहले जस्ट टुडे



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर के कागजी मोहल्ले में करीब 12 पॉजिटिव मिलने के बाद अब कोरोना ने बाहर के क्षेत्रों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए है। अभी तक कोरोना से दूर रहा सीताबाड़ी क्षेत्र भी इसकी जद में आ चुका है। शनिवार को सीताबाड़ी क्षेत्र के खोखावास गांव स्थित कल्याण नगर थर्ड में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। ऐसे में क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एहितियातन कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्र को सील कर दिया गया है। ऐसे में सांगानेर ब्लॉक में अब तक करीब 13 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।


परिजनों को किया क्वारेंटाइन



ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि खोखावास स्थित कल्याण नगर थर्ड में शनिवार को एक महिला के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस महिला की तबीयत खराब थी, इसे इलाज के लिए शुक्रवार को सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला का तो इलाज किया जा रहा है। वहीं परिवार के करीब 25-30 सदस्यों को सीतापुरा स्थित याज्ञवलक्य कॉलेज में करीब 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया है। कल्याण नगर में संक्रमण वाले क्षेत्र को सेनेटाइज कर दिया गया है और सुरक्षा के लिए आवागमन पर रोक लगा दी गई है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज