7 दिन से खोखाबास में मुस्तैद कोरोना वॉरियर्स
सांगानेर क्षेत्र के खोखाबास में चिकित्सा टीम अब तक 37,000 लोगों की कर चुकी है स्क्रीनिंग
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र के खोखाबास स्थित कल्याण नगर थर्ड और केशव विहार में शनिवार को भी स्वास्थ्य वॉरियर्स मुस्तैद रहे। स्वास्थ्य वॉरियर्स की करीब 16 टीमों ने दिनभर लोगों की स्क्रीनिंग की। क्षेत्र के लोग भी स्वास्थ्य वॉरियर्स का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। पिछले सात दिनों के दौरान स्वास्थ्य वॉरियर्स खोखाबास में 37,000 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुके हैं।
12 टीम...4,500 लोगों की स्क्रीनिंग
फोटो प्रतीकात्मक
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि खोखाबास के कल्याण नगर थर्ड और केशव विहार में शनिवार को स्वास्थ्य वॉरियर्स की 16 टीमों ने करीब 1400 घरों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान 6500 लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान स्वास्थ्य वॉरियर्स लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने, परिवार में कुल सदस्यों की जानकारी, पालतू जानवर की जानकारी सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा हो सकती है। इससे अन्य संभावित पॉजिटिव का पता समय रहते लगाना आसान होता है और ज्यादा लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना भी कम हो जाती है।
किस दिन कितनी हुई स्क्रीनिंग
कब कितने घर कितने लोग
3 मई 750 4,000
4 मई 1400 7,500
5 मई 850 4,200
6 मई 950 5,500
7 मई 1400 4800
8 मई 1000 4500
9 मई 1400 6500