समाचार पत्र वितरक पंकज नामा का किया स्वागत
जस्ट टुडे
सांगानेर। सांगानेर क्षेत्र के समाचार पत्र वितरक पंकज नामा का संकट की घड़ी में समाचार पत्र वितरण करने पर स्वागत किया गया।
पंकज नामा ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र के निवासी रिटायर्ड फौजी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते समाचार पत्र वितरकों के द्वारा अपने आप को बचाते हुए घर-घर अखबार पहुंचा कर लोगों को रोजाना देश और विदेश की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। इनकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने माला पहनाकर पांच-पांच सौ रुपए और मिठाई का डिब्बा देकर उनके कार्य की सराहना की।