सक्रिय हुए हैकर्स...मेल हैक कर मांग रहे पैसे

जस्ट टुडे
नई दिल्ली। इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम की मानें तो इंटरनेट यूजर्स के डेटा और प्राइवेसी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रेस्पॉन्स टीम ने यूजर्स को नए प्रकार के ई-मेल से सावधान रहने को कहा है, ताकि वे किसी भी फ्रॉड से बच सकें। सीईआरटी-इन ने इस सम्बंध में सलाह जारी की है, जिसमें कहा गया है कि हैकर्स ने यूजर्स को कई ऐसे मेल भेजे हैं, जिनमें कम्प्यूटर और पासवर्ड हैक करने की बात कही गई है।



ईमेल में हैकर्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने कम्प्यूटर वेबकैम से वीडियो रिकॉर्ड किया है और उन्हें यूजर्स का पासवर्ड पता है। ये यूजर्स को पासवर्ड हैक होने के कुछ सबूत भी देते हैं। यूजर्स को झांसे में फंसाने के बाद ये बिटकॉइन और पकड़ में नहीं आने वाले पेमेंट मोड से पैसों की डिमांड करते हैं। पेमेंट नहीं देने पर ये हैकर्स पर्सनल फोटो और दूसरे संवेदनशील डेटा को लीक करने की धमकी देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि हैकर्स से सावधान रहें और किसी भी प्रकार से उनके झांसे में नहीं आएं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज