सांसद बोहरा ने सेना के वीर जवानों को किए 11हजार मास्क भेंट
कोरोना के खिलाफ विफा की जंग, अब तक देश में 7 लाख, जयपुर में 60,000मास्क वितरित, अभियान समापन के बाद भी मास्क वितरण जारी
जस्ट टुडे
जयपुर। समाजिक सरोकारों को लेकर प्रतिबद्ध विप्र फाउंडेशन ने मास्क वितरण अभियान के अन्तर्गत जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के नेतृत्व में बुधवार को जयपुर में सेना की साउथ वेस्टन कमांड में 61 सब एरिया के मेजर जनरल संजीव ग्रोवर व जयपुर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर डी. वी. सिंह को सेना के जवानों और उनके परिजनों के लिए 11000 मास्क भेंट किए। सेना अधिकारियों ने विफा के सेवा के इस प्रकल्प को सराहा। सांसद बोहरा ने कहा कि वीर हनुमानजी की जयन्ती के दिन पराक्रमी लोगों के सम्मान स्वरूप मास्क भेंट करना इस मुहिम का सुखद पहलू है।
10 लाख मास्क बांटेंगे
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक ने बताया कि विप्र फाउंडेशन ने 7 दिन में 7 लाख मास्क वितरण अभियान का शुभारम्भ रामनवमी 2 अप्रेल से किया था, जिसका आज हनुमान जयंती को समापन हो गया। उन्होंने बताया कि विफा का मास्क वितरण अभियान देश के प्रमुख शहरों में ही नहीं सीमावर्ती सुदूर गांव व ढाणियों तक जोर शोर से चला। विप्र फाउंडेशन के इस अभियान की नेशनल कोऑर्डिनेटर दिल्ली की चन्द्रकांता पुरोहित के नेतृत्व में चले अभियान के अंतिम दिन तक देश भर में 7 लाख के लक्ष्य के मुकाबले कहीं ज्यादा मास्क का वितरण हो चुका है। समापन के बाद भी यह सिलसिला रूका नहीं हैं और संस्था के सदस्यों के मार्फ़त 10 लाख मास्क वितरण का अनुमान है।
सोशल मीडिया से 25 लाख लोग जुड़े
सोशल मीडिया प्रभारी माधव शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते सोशल मीडिया ने मास्क वितरण अभियान को जबरदस्त रिस्पोंस दिलाया। विप्र फाउंडेशन के सोशल मीडिया से 25 लाख लोग जुड़े हैं।
विफा मास्क वितरण के राजस्थान जोन-1 प्रभारी राजेन्द्र शर्मा व जयपुर शहर प्रभारी सुनीता शर्मा ने बताया कि सात दिनों में अकेले जयपुर शहर में 60 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया गया व जोन-1 में 75 हजार से ज्यादा मास्क वितरित किये गये। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विमलेश शर्मा ने मीडिया का आभार जताया और बताया कि मीडिया के सहयोग से यह मुहिम शहर,गाँव, ढाणी तक पहुँची व जन मुहिम बनी।