सांगानेर विधायक टीम ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
अशोक लाहोटी के प्रयासों की बदौलत सांगानेर क्षेत्र में 33 जगहों पर रोजाना 21,000 भोजन के पैकेट्स जरूरतमंदों तक पहुंच रहे
जस्ट टुडे
सांगानेर। सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी और उनकी पूरी टीम कोरोना के इस संकट में जरूरतमंदों की पूरे मन से सेवा में लगी हुई है। अशोक लाहोटी टीम सांगानेर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन करा रही है, वहीं सूखा राशन भी बांट रही है। कुछ ऐसा ही पुनीत कार्य सोमवार को सांगानेर कस्बे के कोकावास गांव में भी किया गया।
लाहोटी की इस टीम ने 200 लोगों को बांटा राशन
विधायक अशोक लाहोटी की टीम जिसमें रामनिवास चौधरी, वार्ड 97 से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोक चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सांगानेर ओमप्रकाश शर्मा, करण सिंह यादव, शंकर लाल मीणा, सुरेश बैरवा, रामजीलाल बैरवा, ओमप्रकाश चौधरी, विनोद चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, महेश बुरि, राजूलाल बैरवा आदि ने मिलकर करीब 200 जरूरतमंद लोग, दिहाड़ी मजदूर लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया। इस सामग्री में 5 किलो आटा, आधा किलो दाल, एक किलो नमक और 250-250 ग्राम तेल और मिर्च के पैकेट दिए गए।
राशन सामग्री पाकर जरूरतमंदों के मुरझाए चेहरों पर रौनक आ गई। सभी ने इस संकट की घड़ी में मदद करने वालों को धन्यवाद दिया। इन जरूरतमंदों ने बताया कि हम तो रोज कमाकर खाने वाले गरीब हैं। लॉकडाउन की जानकारी मिलने के बाद पूरे परिवार के सामने दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया था। लेकिन, ऐसे नेक दिल इनसानों और समाज-सेवियों की बदौलत हमें भरपेट खाना नसीब हो रहा है। उन्होंने ऐसे पुनीत कार्य कर रहे लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।
विधायक लाहोटी ने दिया जनता को यह संदेश
विधायक अशोक लाहोटी ने सांगानेर विधानसभा के क्षेत्रवासियों के नाम एक मैसेज दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दिन से जिला प्रशासन, कई समाज-सेवी संस्था और संगठनों से मैंने बात की। इनके जरिए प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए छह अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। इन सभी जोन में करीब 33 जगहों पर रोजाना 21 हजार भोजन के पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है। साथ ही लाहोटी ने बताया कि ये सभी पैकेट्स राधा-स्वामी सत्संग से आए हैं। इस पूरे कार्य में करीब 12 अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए हैं। विधायक लाहोटी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके पास शिकायत आ रही है कि क्षेत्र में कुछ लोग इस समाज-सेवा के इस कार्य का श्रेय खुद ले रहे हैं। ऐसे लोग क्षेत्र की जनता को गुमराह कर ओछी नेतागिरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांगानेर का प्रत्येक नागरिक यहां का विधायक है, ऐसे में आप सभी को इस कार्य की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
सांगानेर के सियासी गलियारे में मची हलचल
अभी हाल ही में एक ऑडियो मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें सांगानेर का एक व्यक्ति तहसीलदार से बात कर रहा था। वह तहसीलदार से कह रहा था कि सांगानेर में मजदूरों के पास भोजन नहीं पहुंचा है। ऐसे में तहसीलदार ने पूरे वार्तालाप के दौरान सांगानेर के स्थानीय कांग्रेस नेता का नाम लेकर उन्हें विधायक बताया था और उन्हीें के निर्देशानुसार कार्य करने को कहा था। तब उस व्यक्ति की तहसीलदार से बहस हो गई थी। हालांकि, बाद में तहसीलदार ने माफी मांग ली थी। ऐसे में अशोक लाहोटी के इस मैसेज ने सांगानेर क्षेत्र में राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है।