सांगानेर फ्लाईओवर के पास कोरोना पॉजिटिव...जस्ट टुडे ने जानी सच्चाई

सांगानेर के जागरूक पाठक ने जस्ट टुडे को भेजी वीडियो और जानी इसकी हकीकत

वायरल वीडियो का जस्ट टुडे ने किया रियलिटी चैक



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से यह क्षेत्र के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी के साथ अफवाहों का बाजार भी गर्म है। क्षेत्र के लोगों को कहीं से कुछ पता चलता है और वे उसे ही सच मान बैठते हैं। शनिवार को भी सांगानेर क्षेत्र से एक वीडियो जस्ट टुडे को एक जागरूक पाठक ने भेजी। यह वीडियो भेजकर उन्होंने जस्ट टुडे से इसकी प्रमाणिकता के विषय में पूछा। जनता तक सिर्फ सही खबरें ही पहुंचे, इसका ध्यान रखते हुए जस्ट टुडे ने इस विषय पर तत्काल ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा से इसकी सत्यता के बारे में पूछा। इस पर ब्लॉक सीएमओ ने वीडियो की पूरी असलियत जस्ट टुडे को बताई। इस कोरोना महामारी में पाठकों तक कोई भी जानकारी गलत ना पहुंचे। इसलिए जस्ट टुडे उस वीडियो की पूरी हकीकत बयां कर रहा है।

यह है वीडियो में


वीडियो सांगानेर फ्लाईओवर की है, इसमें दिख रहा है कि शनिवार को ड्रीम पैलेस होटल के सामने चिकित्सा टीम मौजूद है और उसे सेनेटाइज किया जा रहा है। वहां पर एम्बुलेंस की मौजूद थी। वहां मौजूद सभी लोगों को सेनेटाइज किया गया। इतना जो वीडियो में दिख रहा है, वह सही है। 

वीडियो की यह है पूरी सच्चाई


लेकिन, इस घटनाक्रम से पहले किसी व्यक्ति ने प्रशासन को सूचना दी कि फ्लाईओवर के पास पॉजिटिव है। प्रशासन ने देर ना करते हुए सारे संसाधन वहां लगा दिए। चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची, जिस व्यक्ति के पॉजिटिव होने की आशंका थी। उसकी जांच की गई, वह कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला। ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि उस व्यक्ति को जुकाम और खांसी थी। किसी व्यक्ति ने जिला प्रशासन में उसकी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दे दी। ऐसे में वहां पर प्रशासन पहुंचा। एहतियातन उस जगह को सेनेटाइज कर दिया गया। बाद में उसकी जांच करने और मॉनिटरिंग करने के बाद उस व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया। धनेश्वर शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। सिर्फ विभाग की ओर से दी गई जानकारी को ही पुख्ता माने। 


जागरूक पाठक को जस्ट टुडे का धन्यवाद


सांगानेर के इन जिम्मेदार नागरिक और जागरूक पाठक को जस्ट टुडे धन्यवाद देता है। जस्ट टुडे क्षेत्र के सभी पाठकों से यही उम्मीद करता है कि वे किसी भी खबर,फोटो और वीडियो की बिना सत्यता जांचें, सही ना माने। यदि वे इसकी सत्यता की परख करने में स्वयं को सक्षम नहीं समझते हैं तो वे जस्ट टुडे को उसे शेयर करें। जस्ट टुडे उसकी सत्यता की जांच कर, पाठकों तक सिर्फ सही खबरें ही पहुंचाएगा।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज