सांगानेर में फिर कोरोना पॉजिटिव...आंकड़ा पहुंचा 12

जस्ट टुडे के विश्वसनीय सूत्रों ने देर रात की खबर की पुष्टि 


एक्सक्लूसिव...सबसे पहले जस्ट टुडे

जस्ट टुडे
सांगानेर। सांगानेर में रविवार देर रात को एक व्यक्ति के और कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, देर रात आई इस खबर की पुष्टि जस्ट टुडे ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर से नहीं करवा पाया। ऐसे में जस्ट टुडे ने अपने विश्वसनीय सूत्रों से इस खबर की पड़ताल की। जस्ट टुडे के विश्वसनीय सूत्रों ने सांगानेर और सोडाला में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की। यह कोरोना पॉजिटिव सांगानेर में किस क्षेत्र का है, उसका पता नहीं चल पाया। लेकिन, इससे पहले 11 पॉजिटिव कागजी मोहल्ले से ही थे, ऐसे में इस व्यक्ति के भी उसी क्षेत्र का होने की ज्यादा संभावना है।



हालांकि, कोरोना पॉजिटिव मिला नया व्यक्ति बुजुर्ग के परिवार का ही सदस्य है या फिर कोई और, इसकी पुष्टि भी खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। पॉजिटिव व्यक्ति को प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में क्वारेंटाइन किया हुआ है। इससे पहले सांगानेर में बुजुर्ग के परिवार सहित 10 अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए थे।  

5601 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि रविवार को कागजी मोहल्ले में चिकित्सा विभाग की 23 टीमों ने 1893 घरों का सर्वे किया। इनमें करीब 5601 लोगों की स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल