सांगानेर में कोरोना को मात देने में जुटे वॉरियर्स
- कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कागजी मोहल्ले में चार दिन से लगातार सक्रिय हैं कोरोना वॉरियर्स
20823 लोगों की शुक्रवार को की गई स्क्रीनिंग
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित कागजी मोहल्ले में अभी तक 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। कोरोना वॉरियर्स लगातार सांगानेर क्षेत्र में लगातार स्क्रीनिंग का कार्य कर रहे हैं, ताकि अन्य संभावित पॉजिटिव का पता समय रहते लगाया जा सके। इससे संक्रमण ज्यादा लोगों में नहीं फैल पाता है।
फोटो प्रतीकात्मक
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कागजी मोहल्ले में चिकित्सा विभाग की 45 टीमों ने 4151 घरों का सर्वे किया। इनमें करीब 20823 लोगों की स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है।
218 लोगों को किया क्वारेंटाइन
धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर से अभी तक करीब 218 लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। हालांकि, उन्होंने बताया कि यह संख्या रोज घटती-बढ़ती रहती है। शुक्रवार को यह संख्या 218 थी, संभव है कि शनिवार को यह संख्या कम भी हो जाए। कागजी मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही चिकित्सा टीम वहां पर अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा विभाग कागजी मोहल्ले में कोई भी असावधानी नहीं बरतना चाहता, क्योंकि, फिर सांगानेर में भी रामगंज जैसे हालात बनने में देर नहीं लगेगी।
4 दिन में 73613 लोगों की स्क्रीनिंग
सरकार ने रेपिड टेस्ट किट के परिणाम कसौटी पर खरे नहीं उतरने के बाद किट पर रोक भले ही लगा दी हो, लेकिन इसके बाद भी कोरोना वॉरियर्स की टीम लगातार क्षेत्र में स्क्रीनिंग का कार्य बड़े जोर-शोर से कर रही है। पिछले दिनों के आंकड़ों से साफ पता चलता है कि कोरोना वॉरियर्स कागजी मोहल्ले में युद्ध स्तर पर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं, जिससे संक्रमण का फैलाव
ज्यादा ना हो। आंकड़ों में साफ तौर पर दिख रहा है कि कोरोना वॉरियर्स की कोशिश रोजाना ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग पर होता है। चार दिनों के अंदर कोरोना वॉरियर्स करीब 73613 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुके हैं। इससे साफ पता चलता है कि कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग कितना संजीदा है।
कब कितने घर कितने लोग
21 अप्रेल 2750 14,500
22 अप्रेल 3957 20266
23 अप्रेल 3874 18024
24 अप्रेल 4151 20823